+91-9240214610 (Bandra)
+91-9240214611 (Kandivali)
मोतियाबिंद एक नेत्र संबंधी समस्या है जिसमें नेत्र (आँख) की लेंस (crystalline lens) की पारदर्शिता धीरे-धीरे कम
हो जाती है, और व्यक्ति की दृष्टि धुंधली होने लगती है । यह प्रक्रिया आमतौर पर समय के साथ होती है और एक या
दोनों आँखों को प्रभावित कर सकती है। शुरुआत में व्यक्ति शायद फर्क महसूस न करे, लेकिन जैसे-जैसे रोग बढ़ता है,
दृष्टि प्रभावित होती है और उसकी दैनिक गतिविधियों में बाधा आने लगती है।
आँखें हमारी जीवन की अमूल्य अमानत/धरोहर हैं जो हमें अच्छी दृष्टि दे कर हमारे तमाम रोजमर्रा के कामों, जैसे कि पढ़ने-
पढ़ाने, ऑफिस के कार्य, एवम अन्य गतिविधियों को पूरा करने में अपररिहर्य योगदान करती हैं । लेकिन बढ़ती उम्र और
आधुनिक जीवनशैली की चुनौतियाँ (जैसे स्क्रीन समय बढ़ जाना, प्रदूषण, अस्वस्थ भोजन आदि) के चलते हमें अनेक
विकृतियों का सामना करना पड़ता है । इनमें से एक सबसे सामान्य लेकिन गंभीर समस्या है मोतियाबिंद (Cataract),
जिसको एक समय के भीतर उचित कदम उठाते हुए रोका जा सकता है ।