+91-9240214610 (Bandra)
+91-9240214611 (Kandivali)
September 10, 2025 | Author: Admin
मोतियाबिंद यानी Cataract सर्जरी आज के युग की एक आम और सुरक्षित नेत्र-चिकित्सा की विशेष प्रक्रिया मानी जाती है। जिसके अंतर्गत धुंधला लेंस हटाकर उसमें स्पष्ट इन्ट्राओक्यूलर लेंस (IOL) लगा दिया जाता है जिसके बाद ज्यादातर लोगों की दृष्टि कुछ ही समय के भीतर बेहतर हो जाती है। लेकिन सफल सर्जरी के बाद भी रिकवरी का समय बेहद संवेदनशील होता है जिस दौरान अगर आवश्यक सावधानियों का निर्वहन नहीं किया गया, तो आपको कुछ जटिल समस्याओं का सामना भी कर पड़ सकता है ।
इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि सर्जरी के बाद किन बातों का हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए, किन गतिविधियों से बचना चाहिए, और अपनी आँखों की रक्षा हम कैसे करें ।
सर्जरी के शुरू के कुछ दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान आँखों में सूजन, हल्की लालिमा, पानी आना, या थोड़ी धुंधली दृष्टि जैसी तकलीफें सामान्य है । फिर भी इन्हें नियंत्रित करने और इनके संक्रमण से बचने के लिए ये उपाय बेहद ज़रूरी हैं:
इन उपायों का पालन करने से शुरुआती दिन बेहद सुरक्षित और सहज हो जाते हैं, और आगे की रिकवरी और भी आसान हो जाती है।
इस बीच यदि आंखों में तेज दर्द होना, दृष्टि का तेजी से कमजोर होने लगना, लालिमा बढ़ना या किसी असामान्य अनुभव के होने पर तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें।
कई बार सावधानी के बावजूद भी कुछ समस्याओं का सामना कर पड़ सकता है जिनमे ये लक्षण शामिल हैं जिन्हे हल्के में बिलकुल न लें:-
इन लक्षणों को तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए — क्योंकि ये संक्रमण, रेटिना डिटेचमेंट या अन्य किसी अन्य गंभीर समस्या के संकेत हो सकते हैं।
जब प्राथमिक रिकवरी का चरण सफलतापूर्वक पूरा हो जाए, तब भी आँखों की देखभाल पूरी तरह खत्म नहीं होती। नीचे कुछ दीर्घकालिक सुझाव हैं:
इन आदतों को अपनाकर आप अपनी दृष्टि को आने वाले लम्बे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।
मोतियाबिंद सर्जरी यद्यपि एक प्रभावशाली उपाय है, लेकिन उसके बाद की देखभाल आँखों की दृष्टि को और भी सुदृढ़ बनाती है। शुरुआत में अगर ध्यान नहीं दिया गया तो छोटी-छोटी जटिलताएँ भी बड़ी समस्या बन सकती हैं।
इसलिए इन निर्देशों का पालन अवश्य करें:-
सफल सर्जरी ≠ यकीनन सफल जीवन ; देखभाल ही जीवन भर सुरक्षा है।
यदि आप मोतियाबिंद सर्जरी कराने वाले हैं या हाल ही में करवा चुके हैं , तो ये सारे सुझाव आपके लिए अमूल्य हो सकते हैं। आपकी जल्द स्वस्थ दृष्टि की कामना करता हूँ।